रायगढ़, छत्तीसगढ़। पुसौर थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां मंगलवार सुबह एक ही परिवार की दो महिलाओं की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। गायत्री मंदिर के पास रहने वाली उर्मिला सिदार और उनकी बेटी पुष्पा सिदार की लाशें उनके घर के पास संदिग्ध हालत में पाई गईं।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई। रायगढ़ एसपी दिव्यांग पटेल खुद मौके पर पहुंचे, साथ ही डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस शुरुआती जांच में हत्या की आशंका जता रही है। बताया जा रहा है कि मृतक उर्मिला सिदार अपनी दो बेटियों के साथ घर में रहती थी, लेकिन घटना की रात उसकी एक बेटी घर पर नहीं थी।
फिलहाल पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है और हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। दोहरी हत्या की इस वारदात ने पूरे इलाके में डर और दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस की टीम ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच जारी है। जल्द ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।