Wednesday, July 23, 2025
26.3 C
Raipur

Horrific Accident : पांढुर्णा में NH-24 पर भीषण हादसा-चलते ट्रक में धमाका, आग लगने से हाईवे पर अफरा-तफरी

Horrific Accident : छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा ज़िले में पांढुर्णा के हिवरा एनएच-24 हाईवे पर मंगलवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मंडीदीप से नागपुर की ओर जा रहे एक ट्रक (MH 40 CM 2808) में अचानक तेज़ धमाका हुआ और आग लग गई। ट्रक में एयर कंडीशनर (AC) की मशीनें लदी थीं।

चालक ने कूदकर बचाई जान, हाथ झुलसा

चालक नरेंद्र सोनी ने चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान तो बचा ली, लेकिन गेट लॉक होने के कारण उसका एक हाथ गंभीर रूप से झुलस गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी भयंकर थी कि चंद मिनटों में पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया।

शॉर्ट सर्किट की आशंका, फायर ब्रिगेड देरी से पहुंची

घटना की जानकारी मिलते ही बड़चीचौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई और हाईवे पर यातायात को नियंत्रित करने का प्रयास किया। वहीं, फायर ब्रिगेड टीम के देर से पहुंचने के कारण आग ने ट्रक को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है।

हाईवे पर लंबा जाम, यात्री हुए परेशान

धमाके और आग की खबर फैलते ही हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और कई घंटों तक यातायात बाधित रहा। स्थानीय लोग और राहगीर दहशत में आ गए।

प्रशासन पर उठे सवाल

घटना के बाद एक बार फिर फायर ब्रिगेड की तत्परता पर सवाल उठने लगे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यदि आग बुझाने में थोड़ा और विलंब होता, तो आसपास की गाड़ियों और लोगों को भी गंभीर नुकसान हो सकता था।

अपडेट जारी रहेगा

पुलिस और प्रशासन की ओर से अभी तक आधिकारिक बयान नहीं आया है। घायल ड्राइवर को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Actress Tanushree Dutta : आखिर क्यों तनुश्री दत्ता की आंखों से छलका दर्द…..

मुंबई। Actress Tanushree Dutta : बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता का...

Related Articles

Popular Categories