Raipur Crime : रायपुर : रायपुर के थाना सरस्वती नगर क्षेत्र में पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ एक आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी जे. भास्कर राव को ओवरब्रिज के पास अंडर ब्रिज के सामने रोड किनारे खड़ा पाया गया, जो प्रतिबंधित टेबलेट की बिक्री करने की फिराक में था।
Raipur Crime : पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति दोपहिया वाहन के साथ खड़ा है और नशीली टेबलेट बेचने वाला है। सूचना के आधार पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना सरस्वती नगर की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम जे. भास्कर राव, निवासी डी.डी. नगर, रायपुर बताया।
Raipur Crime : उसके स्कूटर की डिक्की की तलाशी लेने पर कुल 112 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट स्पास्मो प्रॉक्सीवान प्लस बरामद की गई। इसके अलावा उसके पास से बिक्री की राशि 4,200 रुपये, एक होंडा एवीटर (CG/04/MD/3755) और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया। जप्त सामान की कुल कीमत करीब 60,000 रुपये आंकी गई है।
Raipur Crime : पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सरस्वती नगर में अपराध क्रमांक 165/25 धारा 22(ख) नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक जे. भास्कर राव पूर्व में भी आर्म्स एक्ट, नारकोटिक एक्ट और आबकारी एक्ट के मामलों में आजाद चौक, डी.डी. नगर और सरस्वती नगर थानों से जेल जा चुका है।
Raipur Crime : इस कार्रवाई में निरीक्षक नरेन्द्र साहू, प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, सउनि प्रेमराज बारिक, प्र.आर. विजय पटेल, दीपक बघेल, आरक्षक अभिषेक सिंह, उप निरीक्षक तुलसी राम भारद्वाज, आरक्षक बच्चन सिंह पावले और सरजू राम नरेटी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। यह कार्रवाई रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान का हिस्सा है।