Gwalior News : ग्वालियर:ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित होटल “द ब्लीव” के बाहर होटल संचालक और पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) के बीच हुए विवाद का मामला सामने आया है। VVIP मूवमेंट के दौरान कार हटाने को लेकर यह विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक SI की कार के बोनट पर लेट गया।
Gwalior News : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक करीब 100 मीटर तक कार के बोनट पर लटका रहा, इसके बाद कार की अचानक ब्रेक लगाई गई जिससे युवक नीचे गिर पड़ा। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
Gwalior News : घटना उस वक्त हुई जब प्रदेश अध्यक्ष के दौरे को लेकर ग्वालियर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी। इस दौरान पुलिस ने रास्ता खाली कराने के लिए होटल संचालक से गाड़ी हटाने को कहा, जिस पर विवाद हो गया।
Gwalior News : घटना का वीडियो सामने आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और संबंधित सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।
READ MORE: Monsoon Update : मॉनसून का कहर जारी, अगले सात दिन भारी बारिश का अलर्ट; यूपी से हिमाचल तक हाई अलर्ट