उज्जैन | Ujjain Mahakaleshwar : आज 19 जुलाई 2025, शुक्रवार को विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर के दरबार में भस्म आरती के बाद बाबा का मनमोहक श्रृंगार किया गया। इंदौर के समय अनुसार सुबह 5:30 बजे जैसे ही पट खुले, बाबा महाकाल के अद्भुत दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतार लग गई थी।
Ujjain Mahakaleshwar : आज के श्रृंगार में बाबा महाकाल को मोगरे और गुलाब के ताजे फूलों से सजाया गया। शिवलिंग पर चंदन और भस्म का लेप लगाकर एक मनोहारी मुखौटा बनाया गया, जिसमें बाबा के ललाट पर त्रिशूल अंकित था। गर्भगृह को भी सुगंधित फूलों और रंगीन वस्त्रों से सजाया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
श्रृंगार के उपरांत आरती की गई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। भक्तों ने “जय महाकाल” और “हर हर महादेव” के जयकारों के साथ बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान पुजारियों द्वारा मंगल कामनाएं की गईं और विश्व शांति के लिए प्रार्थना की गई।
आज का यह मनमोहक श्रृंगार भक्तों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव रहा, जिसने सभी को आत्मिक शांति और प्रसन्नता प्रदान की।