रायपुर। CG Big Breaking : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार सुबह एक बार फिर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा — “ईडी आ गई… आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है… अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था… भिलाई निवास में साहब ने ईडी भेज दी है…”
CG Big Breaking : पूर्व मुख्यमंत्री का यह बयान तब आया है जब छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र का आखिरी दिन चल रहा है और विपक्ष सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी में था। तमनार क्षेत्र में अडानी कंपनी के लिए पेड़ों की कटाई को लेकर पर्यावरणीय और राजनीतिक विवाद पहले से गर्म है, जिसे बघेल आज सदन में उठाने वाले थे।
भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर ईडी की कथित मौजूदगी को उन्होंने सत्तापक्ष द्वारा “सदन में उठने वाले असहज सवालों से बचने की कोशिश” बताया है। हालांकि अभी तक प्रवर्तन निदेशालय की ओर से इस छापेमारी को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
बघेल ने यह भी संकेत दिया है कि यह कार्रवाई योजनाबद्ध है, ताकि तमनार, अडानी और वन विनाश जैसे मुद्दों से ध्यान हटाया जा सके। कांग्रेस ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध बताया है।
विधानसभा में इस घटनाक्रम का असर पड़ना तय माना जा रहा है। अब देखना होगा कि ईडी की यह कार्रवाई किस दिशा में जाती है और क्या सच में यह विधानसभा में उठने वाले मुद्दों को दबाने की रणनीति का हिस्सा है या इसके पीछे कोई अलग जांचीय आधार है।