अमेरिका | Earthquake : अमेरिका के अलास्का राज्य में गुरुवार तड़के भूकंप का जबरदस्त झटका महसूस किया गया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.3 मापी गई, जिसने तटवर्ती इलाकों में हलचल मचा दी। भूकंप के फौरन बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई, हालांकि कुछ ही घंटों में अधिकारियों ने इसे वापस ले लिया। राहत की बात यह रही कि अब तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।
Earthquake : नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र पॉपोफ आइलैंड पर सैंड पॉइंट के नजदीक था, जो जमीन से लगभग 36 किलोमीटर नीचे स्थित था। झटकों की तीव्रता इतनी थी कि आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल बन गया और कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
जानकारी के मुताबिक, अलास्का में बीते एक सप्ताह में करीब 400 छोटे-बड़े भूकंप दर्ज किए जा चुके हैं। इससे पहले सबसे शक्तिशाली झटका 16 जुलाई को अटका क्षेत्र में 5.1 तीव्रता का महसूस किया गया था। लगातार आ रहे भूकंपों ने भूगर्भीय हलचलों को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
भूकंप और सुनामी चेतावनी को लेकर अमेरिकी आपदा एजेंसियां और स्थानीय प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। वैज्ञानिकों ने भले ही तत्काल खतरे से इनकार किया है, लेकिन चेताया है कि यह क्षेत्र सिस्मिक रूप से अत्यधिक संवेदनशील है और भविष्य में फिर कोई बड़ा झटका आ सकता है।