Panna News : पन्ना : पन्ना जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है । जिला अस्पताल में एक 11 वर्षीय बालक को इलाज के दौरान एक्सपायरी डेट की RL बोतल चढ़ा दी गई ।काबिले गौर है कि यह बोतल सीधे नसों में दी जाती है और जिसका सीधा असर मरीज के शरीर पर होता है ।बावजूद इसके लापरवाही करते हुए एक्सपायरी डेट की बोतल चढ़ा दी गई ।
Panna News : इस बोतल को चढ़ाने के बाद जब बालक की तबीयत बिगड़ना शुरू हुई तो उनके परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात नर्स को बुलाया और जब देखा तो इस बोतल में गुणवत्ता की म्यांद मार्च 2025 को निकल चुकी थी। जिसके बाद इस बोतल को तुरंत अलग किया गया दुसरी बोतल जो चढ़ाने के लिए लाई गई वह भी जून 2025 में एक्सपायर हो चुकी थी।
Panna News : इस मरीज बालक के परिजनों का आरोप है कि बालक के स्वास्थ्य के साथ बड़ी लापरवाही की गई है । अभी तक कोई डॉक्टर इसको देखने नहीं आया है। वही इस मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि यह एक गंभीर लापरवाही का मामला है जिसमें जांच करवाई जाएगी और दोषी कर्मचारियों को दंडित किया जाएगा।