बांदा | अजीबो-गरीब मामला : बांदा जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया है। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के हरदौली गांव में रहने वाला अखिलेश उर्फ अशोक नाम का युवक शराब के नशे में ऐसा कदम उठा बैठा, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। युवक ने नशे की हालत में एक जिंदा सांप के बच्चे को निगल लिया। यह देखते ही परिजनों और आसपास के लोगों के होश उड़ गए।
अजीबो-गरीब मामला : घटना के तुरंत बाद युवक को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू (CHC) लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने तत्काल इलाज शुरू किया। मेडिकल टीम ने युवक की स्थिति को नियंत्रित कर लिया है और फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
यह घटना गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है। कुछ लोग इसे नशे की हद पार कर देना बता रहे हैं तो कुछ इसे खुली मूर्खता करार दे रहे हैं। वहीं डॉक्टर भी युवक की हरकत से हैरान हैं। गांव में चर्चा है कि नशा इंसान से सोचने-समझने की शक्ति छीन लेता है और यही इस घटना में भी हुआ।
इस मामले ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि नशा कैसे एक इंसान की जिंदगी और समझदारी दोनों को निगल सकता है। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम निगरानी में जुटी हुई है।