ग्वालियर। दर्दनाक सड़क हादसा : शहर के जनकगंज थाना क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। 13 जुलाई को लक्ष्मीगंज रोड पर सब्जी लेने निकले मजदूर देवेंद्र जाटव को एक अज्ञात ट्रक ने कुचल दिया। हादसे की भयावह तस्वीरें पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं।
दर्दनाक सड़क हादसा : सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि टक्कर लगने के बाद देवेंद्र सड़क पर गिर पड़े और महज 20 सेकेंड के भीतर तीन अन्य ट्रक उनके बेहद करीब से गुजर गए। इस दौरान आसपास किसी ने भी तुरंत सहायता नहीं की।घटना की सूचना मिलते ही देवेंद्र का भाई गजेंद्र जाटव मौके पर पहुंचा और पुलिस की मदद से घायल देवेंद्र को अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि, सोमवार शाम इलाज के दौरान देवेंद्र ने दम तोड़ दिया।
जनकगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात ट्रक और चालक की तलाश कर रही है। यह हादसा न केवल प्रशासनिक लापरवाही का सवाल उठाता है, बल्कि सड़क पर घायल पड़े व्यक्ति को तत्काल मदद न मिलने की सामाजिक संवेदनहीनता को भी उजागर करता है।