Reva News : रीवा : रीवा के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गया है। इस बार अस्पताल में मरीजों के शवों को ले जाने के नाम पर कथित तौर पर ‘लूट’ और ‘दलाली’ का गंभीर आरोप लगा है। एंबुलेंस चालक संतोष कुमार यादव ने दावा किया है कि अस्पताल परिसर के भीतर केवल एक एंबुलेंस चालक, संदीप मिश्रा, को अपनी गाड़ी खड़ी करने की अनुमति है, जबकि अन्य सभी एंबुलेंस बाहर खड़ी रहती हैं सबसे गंभीर आरोप यह है कि संदीप मिश्रा, अस्पताल के वार्ड बॉय के साथ सांठगांठ करके, शवों को घर ले जाने के लिए दोगुना पैसा वसूलते हैं। कथित तौर पर, वार्ड बॉय सीधे मरीजों के परिजनों से एंबुलेंस चालक संदीप मिश्रा के अकाउंट में पैसे डलवाते हैं।
Reva News : इस मामले में कल रात का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें संदीप मिश्रा कथित तौर पर यह कहते हुए दिख रहे हैं कि “वीडियो बना लो, हमारा कुछ नहीं होने वाला है। इन आरोपों के बाद संजय गांधी प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। क्या मृतकों की दलाली करने वाले एंबुलेंस चालकों को अधीक्षक का संरक्षण प्राप्त है? और यदि ऐसा है, तो क्या इस तरह से शवों के नाम पर पैसा कमाना जायज है? प्रशासन को इस पूरे मामले की निष्पक्ष और गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।