Gwalior News : ग्वालियर : ग्वालियर के मुरार अस्पताल से एक संदिग्ध मामला सामने आया है, जहां एक युवती को तीन युवक इलाज के लिए ऑटो में लाकर भर्ती करवा गए। अस्पताल में दिए गए पते और मोबाइल नंबर दोनों फर्जी निकले। इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई, जिसके बाद युवक मौके से फरार हो गए।
Gwalior News : अस्पताल प्रबंधन द्वारा दिए गए पते पर जब पुलिस ने जांच की, तो वहां कोई परिजन नहीं मिले और युवती से जुड़ा कोई संपर्क नंबर भी बंद मिला। युवती का शव फिलहाल पीएम हाउस में सुरक्षित रखा गया है।
Gwalior News : हॉस्पिटल के सीसीटीवी फुटेज में तीन युवक युवती को ऑटो से उतारते हुए कैद हुए हैं। पुलिस अब फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है।