MP BREAKING : भोपाल : मध्यप्रदेश के इंदौर, जबलपुर और रीवा में इनकम टैक्स विभाग की एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। विभाग की टीमों ने सोमवार सुबह एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई बोगस बिलिंग, टैक्स चोरी और शेल कंपनियों से संदिग्ध लेन-देन के आरोपों के चलते की गई है।
MP BREAKING : सूत्रों के अनुसार, इंदौर और देवास के कई नामी ज्वेलर्स और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के आवास एवं कारोबारी प्रतिष्ठानों पर आईटी टीमों ने दबिश दी है। छापों के दौरान भारी मात्रा में दस्तावेज़, संपत्ति से जुड़ी जानकारियां और इलेक्ट्रॉनिक डेटा जब्त किया गया है।
MP BREAKING : फिलहाल दस्तावेजों की गहन जांच जारी है। आयकर अधिकारियों की इस अचानक कार्रवाई से प्रदेश के कारोबारी जगत में खलबली मच गई है। टैक्स हेराफेरी से जुड़े मामलों में कुछ और नाम सामने आने की संभावना जताई जा रही है। आईटी विभाग की टीमें छापेमारी के बाद जब्त दस्तावेजों का विश्लेषण कर रही हैं और जल्द ही इस कार्रवाई को लेकर आधिकारिक बयान आने की उम्मीद है।