Monday, July 21, 2025
28.1 C
Raipur

CG ACCIDENT : भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई यात्री बस, चालक और महिला हेल्पर की मौत

CG ACCIDENT : जगदलपुर : बस्तर जिले के जगदलपुर में सोमवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रायपुर से जगदलपुर आ रही मनीष ट्रेवल्स की यात्री बस **बस्तर थाना क्षेत्र में माजीसा पेट्रोल पंप के पास** सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा भिड़ी। इस भीषण टक्कर में बस चालक और महिला हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार 30 से अधिक यात्रियों में से कई घायल हो गए।

CG ACCIDENT : प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ, जब संभवतः चालक को झपकी आ गई और बस अनियंत्रित होकर सीधे खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चालक बुरी तरह से बस में फंस गया। उसे बाहर निकालने के लिए **कटर मशीन** का उपयोग करना पड़ा।

CG ACCIDENT : घटना की सूचना मिलते ही **स्थानीय पुलिस और रेस्क्यू टीम** मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

CG ACCIDENT : इस हादसे ने न केवल क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है, बल्कि एक बार फिर लंबे सफर में सुरक्षा मानकों और चालक की थकान को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories