UNO Minda Share : मुंबई | ऑटो कंपोनेंट और इक्विपमेंट से जुड़ी कंपनियों ने बीते वर्षों में निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दिए हैं। इन्हीं में से एक नाम है UNO Minda का। इस कंपनी के शेयर ने बीते 12 वर्षों में लगभग 17,700% का बेजोड़ रिटर्न दिया है, जिससे यह शेयर बाजार के मल्टीबैगर शेयरों में शामिल हो गया है।
12 साल में 5 रुपये से 1071 रुपये तक का सफर
अगस्त 2013 में UNO Minda के शेयर की कीमत महज 5 रुपये थी। वहीं, 12 जुलाई 2025 को NSE पर यह शेयर 2.38% की गिरावट के साथ 1071.80 रुपये पर बंद हुआ। इस दौरान यह शेयर 1:1 और 2:1 के बोनस इश्यू में भी गया है, लेकिन इसके बावजूद इसकी मूल वैल्यू में जबरदस्त तेजी बनी रही। इस साल अप्रैल 2025 में यह शेयर 768.10 रुपये के स्तर तक फिसला था, जो इसका 52-सप्ताह का न्यूनतम स्तर रहा। वहीं, 1,252.85 रुपये इसका 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर है।
मार्च तिमाही के नतीजे: राजस्व में वृद्धि, मुनाफा थोड़ा घटा
- UNO Minda ने हाल ही में वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही (Q4 FY24) के नतीजे जारी किए:
- कंपनी का नेट प्रॉफिट 7.5% की गिरावट के साथ ₹266 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹287.9 करोड़ था।
- रेवेन्यू में 19.4% की सालाना वृद्धि हुई – ₹3,794 करोड़ से बढ़कर ₹4,528 करोड़ तक पहुंचा।
- EBITDA (ब्याज, कर, मूल्यह्रास से पहले की कमाई) 11% बढ़कर ₹526.8 करोड़ रही, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹474 करोड़ थी।
इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि भले ही नेट प्रॉफिट में हल्की गिरावट आई हो, लेकिन ऑपरेशनल परफॉर्मेंस और सेल्स ग्रोथ में स्थिरता बनी हुई है।
UNO Minda का भविष्य: ब्रोकरेज हाउस का नजरिया
UNO Minda के प्रबंधन को FY27 के बाद भी लंबी अवधि की ग्रोथ की पूरी उम्मीद है। हालांकि ब्रोकरेज फर्मों का मानना है कि आने वाले वर्षों में बड़े निवेशों के चलते फ्री कैश फ्लो पर दबाव रह सकता है। नोमुरा ने UNO Minda पर ‘Buy’ रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज हाउस ने टारगेट प्राइस ₹1,242 निर्धारित किया है, जो मौजूदा कीमत से लगभग 16% ऊपर है। नोमुरा का कहना है कि कंपनी उन्नत टेक्नोलॉजी, ऑटोमेशन और EV सेगमेंट में विस्तार को लेकर आक्रामक रणनीति अपना रही है, जो भविष्य में इसके रेवेन्यू को और बढ़ावा दे सकता है।
UNO Minda क्या बनाती है…
UNO Minda भारत की जानी-मानी ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स निर्माता कंपनी है जो टू-व्हीलर, फोर-व्हीलर और EV सेगमेंट के लिए लाइटिंग, स्विचेज, हॉर्न, अलॉय व्हील, इंफोटेनमेंट, सेंसर, बैटरी आदि बनाती है। कंपनी के पास भारत सहित दुनियाभर में कई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स और R&D सेंटर हैं।