रायपुर। CG News : छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए राहत भरी खबर है। खरीफ सीजन 2025 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत आवेदन की अंतिम तारीख 31 जुलाई तय की गई है। इस बार किसानों को सिर्फ 2 प्रतिशत प्रीमियम दर पर बीमा कराने की सुविधा दी जा रही है, जिससे प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान की भरपाई की जा सकेगी।
CG News : राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित की गई फसलों में धान (सिंचित व असिंचित), मक्का, मूंगफली, मूंग, उड़द, सोयाबीन, अरहर, कोदो, कुटकी और रागी शामिल हैं। इन फसलों का बीमा सभी ऋणी और अऋणी किसान, चाहे वे भू-धारक हों या बटाईदार, करा सकते हैं। बीमा कराने के लिए गैर-ऋणी किसानों को बुआई प्रमाण पत्र, पटवारी या कृषि विस्तार अधिकारी से सत्यापित करवाना अनिवार्य होगा।
बीमित राशि और प्रीमियम दर (रुपए प्रति हेक्टेयर):
-
मक्का: ₹48,000 | प्रीमियम: ₹960
-
मूंगफली: ₹42,000 | प्रीमियम: ₹840
-
अरहर (तुअर): ₹40,000 | प्रीमियम: ₹800
-
उड़द: ₹30,000 | प्रीमियम: ₹600
-
मूंग: ₹29,000 | प्रीमियम: ₹580
-
रागी: ₹25,000 | प्रीमियम: ₹500
-
कोदो/कुटकी: ₹22,000 | प्रीमियम: ₹440
बीमा का उद्देश्य किसानों को सूखा, बाढ़, ओलावृष्टि, जलप्लावन और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले आर्थिक नुकसान से बचाव देना है। कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे निर्धारित अवधि के भीतर आवेदन कर योजना का लाभ उठाएं।
यह बीमा योजना किसानों को कृषि संकट से उबारने की दिशा में सरकार की बड़ी पहल मानी जा रही है।