CG NEWS :रामकुमार भारद्वाज/फरसगांव :- भाजपा मंडल फ़रसगांव के अंतर्गत नगर फ़रसगांव में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर एक मनमोहक दृश्य देखने को मिला । इस अवसर पर नगर के सेवा निवृत्त शिक्षकों के निवास पर जाकर भाजपा के पदाधिकारियों ने गुरुओं को शॉल और श्रीफल एवं गुलाब फूल देकर उनका सम्मान किया और समाज में उनके योगदान के लिए कृतज्ञता प्रकट किए।
CG NEWS :इस अवसर पर भाजपा महामंत्री फ़रसगांव ने कहा कि राष्ट्र और समाज के क्रमिक विकास की कड़ी में गुरुओं का विशेष योगदान है और उसी योगदान के प्रति अपनी कृतज्ञता को प्रकट करने और उनका सम्मान करने आज भाजपा के जन घर घर पहुंच कर गुरु पूर्णिमा के पर्व को मना रहे हैं। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रशांत पात्र, उपाध्यक्ष मूलचंद पांडे, पार्षद संगीता राव, प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य प्रवीर बदेशा, जिला महामंत्री तरुण साना, दीपेंद्र मसीह, मंडल अध्यक्ष धनराज पांडे, महामंत्री प्रवीण राव सहित अन्य उपस्थित थे।