CG Transfer Breaking : रायपुर। राज्य सरकार ने स्कूल शिक्षा विभाग में व्यापक प्रशासनिक फेरबदल किया है। प्रदेश भर में जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) और खंड शिक्षा अधिकारियों (BEO) समेत कुल 183 अधिकारियों एवं कर्मचारियों का तबादला किया गया है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।
CG Transfer Breaking : जारी आदेश के अनुसार, रायपुर जिले के नए जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में हिमांशु भारती की पदस्थापना की गई है। इसके अलावा 182 अन्य अधिकारियों को भी नई जगहों पर जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।