भोपाल। MP Politics : मध्यप्रदेश में सड़कों की हालत और ब्रिज निर्माण की गुणवत्ता को लेकर कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह के बयान पर करारा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि “बस से यदि कोई मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश करता है, तो गड्ढों की वजह से उसकी नींद खुल जाती है।” शर्मा ने सवाल उठाया कि सड़कों की निगरानी के लिए जो अधिकारी नियुक्त हैं, वे आखिर कहां हैं?
MP Politics : उन्होंने भोपाल और इंदौर में बनाए गए 90 डिग्री के ब्रिज की भी आलोचना करते हुए इसे जनता की सुरक्षा से खिलवाड़ बताया। शर्मा ने साफ कहा कि इस तरह के निर्माण करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
राजनीतिक संगठन की बात करें तो पीसी शर्मा ने बताया कि जुलाई के अंतिम सप्ताह तक कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की सूची जारी कर दी जाएगी। उन्होंने संगठन सृजन अभियान को सफल बताते हुए कहा कि अब ज़मीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को ही अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के विदेश दौरे पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें दौरे के लिए शुभकामनाएं, लेकिन पिछली बार जिन एमओयू पर हस्ताक्षर हुए थे, उनसे कितना निवेश आया, उसका ब्यौरा भी जनता को दिया जाए। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि रोजगार के मामले में मध्यप्रदेश देश में सबसे पीछे है।