दुर्ग। Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के दुर्ग और भिलाई शहरों में युवाओं को नशे की गिरफ्त में धकेलने का गंदा खेल डेली नीड्स और पान दुकानों की आड़ में चल रहा था। इस गोरखधंधे का खुलासा तब हुआ जब दुर्ग पुलिस ने सात दुकानदारों पर कोटपा एक्ट के तहत एक साथ कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में हुक्का पॉट, फ्लेवर तंबाकू और ई-सिगरेट जब्त किए।
Chhattisgarh News : एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर चलाए गए इस विशेष अभियान में मोहन नगर, भिलाई नगर, सुपेला और स्मृतिनगर थाना क्षेत्रों में छापेमारी हुई। मोहन नगर थाना अंतर्गत स्टेशन रोड की एसएसडी डेली नीड्स से रोहित जसवानी के पास से 3.52 लाख की नशीली सामग्री जब्त की गई।
सिविक सेंटर के गुलेरी पान सेंटर, नेहरू नगर के प्यूमेल डेली नीड्स, स्मृतिनगर का वंश पान पैलेस, कैलाश डेली नीड्स, कादम्बरी नगर की दुकानें और जुनवानी क्षेत्र से नशे का सामान बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की गई।
कार्रवाई की जद में आए नाम:
-
रोहित जसवानी, सिंधी कॉलोनी, दुर्ग
-
अंकित उपाध्याय, मैत्रीकुंज, रिसाली
-
हरिश तलरेजा, नेहरू नगर, सुपेला
-
कैलाश धनकुटे, मॉडल टाउन, स्मृतिनगर
-
कैलाश बिसाई, कोहका सुपेला
-
लक्ष्मीकांत दुबे, जुनवानी
-
लक्की चंदानी, कादम्बरी नगर
पुलिस के मुताबिक, ये दुकानदार हुक्का और नशीले फ्लेवर की आड़ में युवाओं को नशे की लत लगा रहे थे। कई जगहों पर इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट और प्रतिबंधित फ्लेवर भी पाए गए। पुलिस ने सभी दुकानों से सामग्री जब्त कर ली है और आगे की कार्रवाई जारी है।