इंदौर। निशानेबाज न्यूज़ की खबर ने एक बार फिर जमीनी पत्रकारिता की ताकत को साबित कर दिया है। तिलक नगर थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ बेल्ट से मारपीट करने वाले दो बदमाशों — यश उर्फ भोला और मुकुंद बौरासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
निशानेबाज न्यूज़ : यह घटना उस वक्त हुई जब अंकित शाह नामक युवक ड्यूटी से घर लौट रहा था। अचानक रास्ते में इन दोनों आरोपियों ने बिना किसी कारण उसे रोका, गाली-गलौज की और बेल्ट से बुरी तरह मारपीट की।”निशानेबाज न्यूज़” ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। तिलक नगर थाना पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान की और त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की सख्त कार्रवाई
तिलक नगर पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए विवेचना तेज़ की और फुटेज से प्राप्त सबूतों को पुख्ता कर गिरफ्तारी सुनिश्चित की। फिलहाल, दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और उन पर विधि सम्मत धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।
पत्रकारिता की जीत, अपराधियों की हार
इस कार्रवाई से एक बार फिर यह सिद्ध हुआ है कि सच्ची पत्रकारिता अगर ईमानदारी से अपना काम करे, तो व्यवस्था को मजबूर कर सकती है कि वह जनहित में त्वरित निर्णय ले। “निशानेबाज न्यूज़” इस तरह की घटनाओं को उजागर कर जनता की आवाज बना हुआ है।