Gwalior Crime : ग्वालियर /भूपेन्द्र भदौरिया : ग्वालियर में टोल प्लाजा पर दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग करने वाले चारों बदमाशों को पुलिस ने चार पहिया वाहन और कट्टा सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है पकड़े गए बदमाशों का पुलिस में मौका मुआयना कर जुलूस भी निकाला। दरअसल ग्वालियर के पनिहार थाना क्षेत्र के आगरा मुंबई नेशनल हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा पर दहशत फैलाने के उद्देश्य से बीते शनिवार 5 जुलाई को स्कार्पियो सवार चार बदमाशों ने टोल प्लाजा कर्मचारियों के साथ झगड़ा कर मारपीट के बाद बंदूक से फायरिंग कर दहशत फैलाई थी और मौके से फरार हो गए थे घटना की शिकायत टोल प्लाजा कर्मचारियों ने पनिहार थाना पुलिस से की थी.
Gwalior Crime : टोल प्लाजा कर्मचारियों की शिकायत पर पुलिस ने कर्मचारियों के मारपीट और फायरिंग कर देहशत फैलाने वाले स्कार्पियो सवार चार लोगों पर मामला दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टीम बनाकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इनी बदमाशों को ग्वालियर शिवपुरी हाईवे पर ग्राम छौड़ा के पास देखा गया है।
Gwalior Crime : पनिहार थाना पुलिस टीम ग्राम छौड़ा में मौके पर पहुँची और इनकी घेराबंदी कर स्कॉर्पियो सहित चारों बदमाशों को पकड़ लिए पकड़े गए बदमाशों में दुर्गेश कटारे, सोनू भदौरिया , रोहित शर्मा, शिवकुमार शर्मा शामिल है। पुलिस ने इनके पास से टोल प्लाजा पर फायरिंग करने में प्रयुक्त 315 बोर की बंदूक भी बरामद की हैं। वहीं पुलिस ने चोरों बदमाशों को पकड़कर मौका मुआयना कर जुलूस निकालकर न्यायालय पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।