MP NEWS : भोपाल : भोपाल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री विश्वास सारंग ने अशोकनगर की घटना को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी ने गजराज प्रकरण को राजनीतिक रंग देने की कोशिश की और मीडिया में सनसनी फैलाकर सिर्फ अपना चेहरा चमकाने का काम किया।
MP NEWS : सारंग ने आरोप लगाया कि पटवारी ने कलेक्टर से स्पीकर फोन पर बात कर प्रशासन को धमकाने की कोशिश की, जो न सिर्फ गलत है बल्कि संवैधानिक मर्यादाओं का उल्लंघन भी है। उन्होंने कहा कि “मल खिलाने” जैसी झूठी बातें कहकर पटवारी ने मानहानि की है और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया है।
MP NEWS : मंत्री ने बताया कि पीड़ित युवक ने एफिडेविट में स्पष्ट किया है कि उसे मोटरसाइकिल देने का लालच देकर मामले को तूल दिया गया। सारंग ने कहा कि पटवारी को FIR के बाद गिरफ्तारी देनी चाहिए थी और उन पर संवैधानिक रूप से केस दर्ज होना चाहिए।
MP NEWS : विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी शुरू से ही संविधान की धज्जियां उड़ाती आई है—चाहे वह नेहरू हों, इंदिरा गांधी हों, राजीव गांधी हों या राहुल गांधी। उन्होंने कहा कि अशोकनगर में किया गया शक्ति प्रदर्शन नौकरशाही को डराने की कोशिश थी और ऐसी “चमकाईस वाली राजनीति” अब नहीं चलेगी।
MP NEWS : उन्होंने मांग की कि जीतू पटवारी उन अधिकारियों से माफी मांगें जिनकी प्रतिष्ठा को उन्होंने ठेस पहुंचाई है। साथ ही, कांग्रेस से आग्रह किया कि वह सेंसेशनल राजनीति छोड़कर सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाए।
READ MORE : Jabalpur News: खराब ट्रैफिक सिग्नल्स का मामला हाईकोर्ट पहुंचा, नगर निगम, स्मार्ट सिटी और सरकार को नोटिस