Jabalpur News: जबलपुर : जबलपुर शहर की बदहाल यातायात व्यवस्था को लेकर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। याचिका नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच की ओर से दायर की गई, जिसमें बताया गया है कि बीते 6 महीनों से शहर के सभी 26 ट्रैफिक सिग्नल बंद पड़े हैं और कई चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी काम नहीं कर रहे हैं, जिससे जगह-जगह जाम की स्थिति बन रही है।
Jabalpur News: हाईकोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार, जबलपुर नगर निगम और स्मार्ट सिटी जबलपुर को नोटिस जारी किया है और 27 जुलाई तक जवाब मांगा है। याचिका में यह भी कहा गया है कि तीनों संस्थाएं—नगर निगम, स्मार्ट सिटी और यातायात विभाग—एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रही हैं, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
READ MORE: Reva Crime : ढाई माह के मासूम की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, गुस्से में मां ने ही ली बेटे की जान