Jabalpur Crime : जबलपुर : जबलपुर के गढ़ा थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 4 जुलाई को हनुमान मंदिर के पास खून से लथपथ हालत में एक युवक मिला था, जिसे राहगीरों ने तुरंत मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
Jabalpur Crime : मृतक की पहचान क्रेशर बस्ती निवासी उमाशंकर झारिया के रूप में हुई। जांच में सामने आया कि उमाशंकर के घर में किराए पर रहने वाले नाबालिग लड़के ने सिर पर पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी थी। बताया जा रहा है कि घर खाली करने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद गुस्से में आकर नाबालिग ने जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ और साक्ष्य जुटाने के बाद आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। गढ़ा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।