CG NEWS: बलौदाबाजार ज़िले के सिमगा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चंडी में शुक्रवार को श्री सीमेंट प्लांट खपराडीह के खिलाफ ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व बैठक में कंपनी ने 15 दिनों के भीतर मांगें पूरी करने का वादा किया था, लेकिन समय बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने, अधिग्रहीत आदिवासी भूमि का पुनः पंजीयन, जलाशय क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने, विस्थापितों को रोजगार, अधिग्रहित भूमि की वापसी और ग्राम विकास फंड के सही उपयोग समेत कुल 7 मांगों को लेकर धरना शुरू किया।

CG NEWS: श्री सीमेंट प्लांट की वादाखिलाफी से नाराज ग्रामीणों का प्रदर्शन, 7 सूत्रीय मांगों को लेकर जताई नाराजगी

Popular Categories