जबलपुर। Jabalpur News : शहर के गोहलपुर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के महज दो महीने बाद एक युवक ने अपनी पत्नी को फोन पर तीन तलाक दे दिया। आरोपी का नाम शाहरुख है, जिसने कथित तौर पर अपनी पत्नी को फोन कर कहा, “मुझे कोई और पसंद है”, और उसके बाद तीन बार “तलाक” कहकर रिश्ता तोड़ दिया।
Jabalpur News : पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पीड़िता की शादी हाल ही में शाहरुख नाम के युवक से हुई थी, लेकिन विवाह के कुछ दिन बाद से ही पति और उसके परिजन महिला को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे थे। पीड़िता ने बताया कि शाहरुख का किसी अन्य युवती से अफेयर है और उसने कई बार उन्हें साथ में बात करते हुए रंगे हाथों पकड़ा भी था।
पीड़िता के अनुसार जब वह पति की हरकतों से तंग आ गई, तब शाहरुख ने फोन पर ही उसे तलाक दे दिया। इसके बाद महिला गोहलपुर थाने पहुंची और आरोपी शाहरुख के खिलाफ तीन तलाक कानून के तहत मामला दर्ज कराया। पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला एक बार फिर से समाज में तीन तलाक की पीड़ा और महिलाओं की असुरक्षा को उजागर करता है।