इंदौर। MP Indore News : शहर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में शनिवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां थाने में पदस्थ आरक्षक अनुराग भागोर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। 28 वर्षीय अनुराग ने यह खौफनाक कदम अपने ही घर में उठाया, जहां उसने सरकारी रायफल से खुद को गोली मारी।
MP Indore News : मिली जानकारी के अनुसार, अनुराग भागोर द्वारकापुरी थाने में पदस्थ था और हाल ही में दिग्विजय मल्टी में शिफ्ट हुआ था। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की वजह पारिवारिक विवाद सामने आया है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले अनुराग का अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसकी पत्नी घर छोड़कर चली गई थी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस पारिवारिक और मानसिक पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आत्महत्या के कारणों की पड़ताल कर रही है।