Friday, July 4, 2025
24.3 C
Raipur

Raipur AIIMS : खिलौना बना जानलेवा! पिन निगलने वाले बच्चे की मुश्किल से बची जान…

रायपुर। Raipur AIIMS : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) रायपुर के डॉक्टरों ने एक बेहद जटिल और जोखिमभरी मेडिकल प्रक्रिया को सफलता के साथ अंजाम देकर 13 साल के बच्चे की जान बचाई है। दरअसल, बच्चा अनजाने में एक पिन निगल गया था जो उसकी श्वास नली से होते हुए फेफड़े में जा फंसी थी। बीते 30 जून को परिजन उसे ट्रॉमा इमरजेंसी यूनिट में लेकर पहुंचे, जहां बच्चे को खांसी के साथ खून आ रहा था, साथ ही बुखार और सीने में तेज दर्द की शिकायत भी थी।

Raipur AIIMS : जांच में पता चला कि बच्चा कुछ दिनों पहले पिन से खेलते वक्त उसे निगल गया था। यह पिन इतनी गहराई तक फेफड़े में जा चुकी थी कि इलाज में विशेष सावधानी बरतनी पड़ी। AIIMS की ट्रॉमा टीम ने तत्परता दिखाते हुए एंडोस्कोपिक तकनीक ‘वीडियो ब्रोंकोस्कोपी’ की मदद ली। सिडेशन के तहत श्वास नली का परीक्षण किया गया और फिर अत्याधुनिक उपकरणों की सहायता से पिन को बेहद सावधानीपूर्वक निकाला गया।

चिकित्सकों का कहना है कि थोड़ी सी भी देरी जानलेवा हो सकती थी। फिलहाल बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है और इलाज के बाद तेजी से ठीक हो रहा है। AIIMS रायपुर की यह टीम एक बार फिर जटिल चिकित्सा तकनीक में अपनी दक्षता साबित करने में सफल रही है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

बचेली: जैविक सुगंधित धान की खेती को बढ़ावा, श्री विधि से खेती का नया अभियान

बचेली: दंतेवाड़ा जिले में पारंपरिक खेती को वैज्ञानिक तकनीकों...

Related Articles

Popular Categories