Indore Crime : इंदौर: इंदौर में पदस्थ हेड कांस्टेबल विनोद यादव की आत्महत्या मामले में नया मोड़ सामने आया है। परदेशीपुरा थाने में तैनात रहे विनोद यादव की मौत के पीछे उनकी महिला मित्र द्वारा किए जा रहे मानसिक उत्पीड़न की बात सामने आई है।
Indore Crime : मृतक की पत्नी और एक नजदीकी मित्र के बयान के आधार पर पुलिस को पता चला है कि महिला मित्र उन्हें ब्लैकमेल कर रही थी और फर्जी केस में फंसाने का दबाव बना रही थी। इसी तनाव के चलते विनोद यादव ने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाया। एमआईजी थाना पुलिस ने आरोपी महिला मित्र के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
Indore Crime : फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और मोबाइल कॉल डिटेल्स, चैट्स और अन्य डिजिटल साक्ष्यों की पड़ताल की जा रही है। यह मामला पुलिस महकमे में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।