CG News : सूरजपुर: प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा टल गया, जब बच्चों से भरी स्कूल वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि वैन में सवार सभी बच्चे सुरक्षित हैं।
CG News : जानकारी के अनुसार, स्कूल वैन ब्रह्मपुर से बच्चों को लेकर वृंदावन जा रही थी। रास्ते में फुलकोना के पास वैन अचानक अनियंत्रित हो गई और खेत में पलट गई। वैन में कंचनपुर स्थित एक निजी स्कूल के करीब 14 से 15 छात्र सवार थे।
CG News : घटना की सूचना मिलते ही प्रेमनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल राहत कार्य शुरू किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच जारी है।
CG News : स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर तेज रफ्तार और वैन की स्थिति हादसे का कारण हो सकती है। फिलहाल सभी बच्चों की स्थिति सामान्य है और किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।