Saturday, July 5, 2025
24.3 C
Raipur

Abhanpur News : चाकू मारकर युवक की हत्या……

अभनपुर। Abhanpur News : एक मामूली कहासुनी ने मंगलवार रात खूनखराबे का रूप ले लिया जब बस स्टैंड के पास ऑटो चालक राजा कोसले की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि हत्या किसी पारिवारिक विवाद के चलते हुई है।

Abhanpur News : प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रात करीब 10 बजे बस स्टैंड के पास राजा कोसले का एक युवक से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बहस के दौरान आरोपी ने अचानक चाकू निकाला और राजा पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। खून से लथपथ राजा मौके पर ही गिर पड़ा और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।

सूत्रों की मानें तो हमलावर, मृतक का रिश्तेदार ही था और दोनों के बीच पहले से ही किसी पारिवारिक मसले को लेकर तनाव चल रहा था। हालांकि पुलिस ने अभी आरोपी की पहचान सार्वजनिक नहीं की है। गोबरा नवापारा थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है। इलाके में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories