रायपुर | मेडिकल कॉलेज मान्यता घोटाला : नवा रायपुर स्थित श्री रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज को मान्यता दिलाने के नाम पर कथित रिश्वत वसूली के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बड़ा एक्शन लेते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन गिरफ्तारियों में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) से जुड़े तीन डॉक्टर भी शामिल हैं।
मेडिकल कॉलेज मान्यता घोटाला : मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि बीजेपी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का यह परिणाम है। जहां गड़बड़ी मिलेगी, वहां कार्रवाई निश्चित होगी और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।
CBI ने इस कार्रवाई को मंगलवार को अंजाम दिया, जिसमें छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, उत्तरप्रदेश और दिल्ली के 40 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की गई। जांच एजेंसी ने नवा रायपुर स्थित श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च के पदाधिकारियों, निरीक्षण दल के डॉक्टरों और बिचौलियों पर मामला दर्ज किया है।
गिरफ्तार किए गए लोगों में डॉ. अशोक डी. शेल्के, डॉ. मंजप्पा और चित्रा मदनहल्ली के नाम प्रमुख हैं। इन सभी को अदालत में पेश कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक यह गिरोह मेडिकल कॉलेजों से मान्यता दिलाने के बदले मोटी रकम वसूल करता था।
CBI की यह कार्रवाई मेडिकल शिक्षा में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी पहल मानी जा रही है। इससे न केवल निजी कॉलेजों में पारदर्शिता सुनिश्चित होगी बल्कि शिक्षा क्षेत्र में सुधार की उम्मीद भी बढ़ी है।