बीजापुर। Bijapur News : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों की कायराना हरकतें एक बार फिर सामने आई हैं। मुखबिरी के शक में जहां एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई, वहीं सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए बिछाए गए IED की चपेट में आकर एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों घटनाओं ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है।
Bijapur News : पहली घटना उसूर थाना क्षेत्र के पेरमपल्ली गांव की है, जहां नक्सलियों ने बीती रात कवासी हूँगा नामक युवक को मौत के घाट उतार दिया। आशंका है कि नक्सलियों को युवक पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का संदेह था। रात के अंधेरे में हुई इस वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
वहीं, दूसरी घटना मद्देड़ थाना क्षेत्र के जंगलों की है। जानकारी के मुताबिक, पेगड़ापल्ली गांव का निवासी विशाल गोटे मंगलवार शाम जंगल में कंदमूल लेने गया था, तभी वह प्रेशर IED की चपेट में आ गया। यह विस्फोटक सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया गया था। घायल विशाल को गंभीर हालत में जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
Bijapur News
बीजापुर एसपी ने युवक की हत्या की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि हाल के दिनों में बढ़ते एंटी नक्सल ऑपरेशनों के चलते माओवादी हताश हो चुके हैं। सरकार ने 2026 तक नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने का लक्ष्य तय किया है, जिसके चलते सुरक्षाबलों की सक्रियता बढ़ी है। यही वजह है कि नक्सली अब निर्दोष ग्रामीणों को निशाना बनाकर अपनी हताशा का प्रदर्शन कर रहे हैं।
प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी साफ किया है कि मानसून के दौरान भी नक्सल विरोधी अभियान बिना रुके जारी रहेंगे। सरकार किसी भी कीमत पर इन हिंसक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगी।