देवरी कला। MP News : खंडेराव वार्ड में स्थित एक कोचिंग सेंटर में पढ़ा रहे शिक्षक पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया। आरोप है कि क्लास के दौरान आरोपी आदर्श यादव अपने साथियों के साथ कोचिंग सेंटर में घुसा और शिक्षक से गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। यही नहीं, आरोपियों ने शिक्षक को जान से मारने की धमकी भी दी।
MP News : पीड़ित शिक्षक ने बताया कि वह 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को पढ़ाता है। घटना के समय कक्षा चल रही थी, तभी अचानक युवक अंदर घुसे और हमला कर दिया। मारपीट की यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो पुलिस को सौंपा गया है।
शिक्षक की शिकायत पर पुलिस ने आदर्श यादव समेत अन्य युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों पर IPC की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल, पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है।