Niwari News : नीरज कुशवाहा/निवाड़ी : निवाड़ी जिले में गांजा कारोबारी के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, पुलिस ने 79 किलों गांजा सहित एक बुजुर्ग आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी छक्की कुशवाहा अपने खेत में लंबे समय से गांजे के पौधे लगाकर खेती कर रहा था, दरअसल यह पूरा मामला थाना पृथ्वीपुर क्षेत्र के चिकटा गुलेंदा गांव का है, जहां गांव के ही छक्की कुशवाहा अपने खेत पर लंबे समय से गांजे की खेती कर रहा था.
Niwari News : मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बडे ही नाटकीय ढंग से मौके पर पहुंचकर आरोपी दबोच लिया तथा उसके खेत में लगे गांजे के छोटे-बडे पेड़ जप्त किये जिनका वनज 79 किलों तथा जिसकी अनुमानित कीमत 79 हजार रूपये बताई जा रही है, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।