Reva Accident : रीवा: रीवा के गढ़ थाना क्षेत्र में खड़े ट्रक में पीछे से बाइक जा घुसी। इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक 8 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई है। जिसका इलाज संजय गांधी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में किया जा रहा है। घटना रविवार की है।
Reva Accident : घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। जहां सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर मृतकों की पहचान की।
Reva Accident : थाना प्रभारी अवनीश पांडेय ने बताया कि मृतकों के नाम सूरज गिरी 24,रावेंद्र साकेत 46 हैं। जो लौरी नंबर 2 के रहने वाले हैं। दोनों कटरा से गढ़ की तरफ आ रहे थे। तभी कलवारी मोड से 100 मीटर दूर दुर्घटना का शिकार हो गए। एक 8 वर्षीय बच्ची की भी मौत हुई है। जिसकी पहचान की जा रही है। फिलहाल परिजनों को सूचना दे दी गई है। जहां परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।