सागर। MP Sagar News : मध्यप्रदेश के सागर में लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कृषि विभाग के वरिष्ठ विस्तार अधिकारी संतोष कुमार जैन को ₹50,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गल्ला मंडी स्थित खुशहाल कृषि सेवा केंद्र में की गई, जहां अधिकारी एक दवा व्यापारी से पैसे ले रहे थे।
MP Sagar News : फरियादी सुनील कुमार जैन ने लोकायुक्त सागर में शिकायत दर्ज कराई थी कि संतोष जैन दुकान के लाइसेंस नवीनीकरण, प्रिंसिपल सर्टिफिकेट जोड़ने, और मक्का की जांच रिपोर्ट पक्ष में करने के एवज में ₹1 लाख रिश्वत मांग रहे हैं। पहले ही ₹50,000 दिए जा चुके थे, और शेष ₹50,000 की मांग पर ट्रैप कार्रवाई की गई।
MP Sagar News
28 जून को, जैसे ही अधिकारी ने रिश्वत की रकम ली, लोकायुक्त टीम ने उसे धरदबोचा। नोटों पर लगाए गए फिनोफ्थलीन पाउडर के जरिए पुष्टि भी हो गई — हाथ धुलवाते ही पानी गुलाबी हो गया। चौंकाने वाली बात यह रही कि आरोपी अगले दिन रिटायर होने वाला था, बावजूद इसके रिश्वत लेने से नहीं चूका। डीएसपी संजय कुमार जैन ने बताया कि आरोपी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
फरियादी सुनील जैन ने कहा, “मुझसे धमकी दी गई थी कि अगर पैसे नहीं दिए तो दुकान का लाइसेंस रद्द कर देंगे और सील करवा देंगे।”इस कार्रवाई से जहां लोकायुक्त पर व्यापारियों का भरोसा मजबूत हुआ है, वहीं भ्रष्ट अधिकारियों को साफ संदेश गया है कि अब पकड़ से बचना आसान नहीं।