Mungeli News: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले ने प्रशासनिक व्यवस्था को डिजिटल रूप देने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए राज्य का पहला ई-ऑफिस आधारित जिला बनने का गौरव प्राप्त किया है। अब जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में फाइलों और दस्तावेजों का संचालन पारंपरिक कागजी प्रक्रिया के बजाय पूरी तरह ऑनलाइन मोड (E-Office System) के माध्यम से किया जाएगा। इस नई व्यवस्था की औपचारिक शुरुआत कलेक्टर कुंदन कुमार ने एनआईसी कक्ष से की, जहां उन्होंने पहली ई-फाइल को डिजिटल रूप से अग्रेषित कर ई-ऑफिस प्रणाली का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “ई-ऑफिस प्रणाली से न केवल प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही आएगी, बल्कि यह समयबद्ध कार्य निष्पादन, दक्षता वृद्धि और बेहतर समन्वय को भी सुनिश्चित करेगी।”
Mungeli News: कलेक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि इस पहल का प्रमुख उद्देश्य फाइलों की डिजिटल ट्रैकिंग, प्रक्रियाओं में गतिशीलता, प्रक्रियाओं का त्वरित निपटारा और कर्मचारियों के बीच संवाद में सुधार लाना है। इससे जहां कागजों की खपत में भारी कमी आएगी, वहीं फाइलें खोने या देरी होने की समस्या भी समाप्त हो जाएगी। ई-ऑफिस के तहत दस्तावेजों का आदान-प्रदान, अनुमोदन, टिप्पणियां, और निर्णय पूरी तरह से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होंगे। अधिकारी और कर्मचारी कहीं से भी लॉग इन कर फाइलों की समीक्षा कर सकते हैं, जिससे विभागीय प्रक्रियाएं तेज़ और अधिक जवाबदेह बनेंगी।
छत्तीसगढ़ शासन के डिजिटल गवर्नेंस की दिशा में यह पहल एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर मानी जा रही है। मुंगेली की यह सफलता अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगी। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले समय में पूरे छत्तीसगढ़ में शासकीय कार्यों को ई-ऑफिस प्रणाली के अंतर्गत लाया जाए, ताकि एक आधुनिक, दक्ष और पारदर्शी प्रशासनिक ढांचा तैयार किया जा सके।