मंदसौर। Mandsaur MP News : जिले के गरोठ विकासखंड के हतई गांव में खेती अब परंपरागत तरीकों से आगे बढ़ चुकी है। यहां किसान सुखदेव पाटीदार ने अपने खेत में कीटनाशक दवाओं के छिड़काव के लिए ड्रोन तकनीक का सफलतापूर्वक उपयोग किया, जिससे खेती का काम तेज, सटीक और सुरक्षित हो गया है।
Mandsaur MP News : परंपरागत तौर पर जहां एक एकड़ खेत में दवा छिड़काव के लिए दो घंटे और एक मजदूर की आवश्यकता होती थी, वहीं ड्रोन से यही काम केवल 10 मिनट में पूरा हो गया। इससे न केवल समय की बचत हो रही है बल्कि मजदूरों को कीटनाशक के दुष्प्रभावों से भी राहत मिल रही है। किसान सुखदेव बताते हैं कि यह तकनीक उनकी फसल की सुरक्षा के साथ-साथ लागत भी घटा रही है।
ड्रोन ऑपरेटर यशवंत धाकड़ ने बताया कि ड्रोन से दवा का छिड़काव ज्यादा एक्युरेसी के साथ होता है और इसमें दवा की खपत भी कम होती है। वहीं उद्यानिकी विभाग के विकासखंड अधिकारी राजेश मेड़ा ने इसे किसानों के लिए एक क्रांतिकारी बदलाव बताया।