Tikamgarh News : टीकमगढ़/ संतोष कुशवाहा : टीकमगढ़ जिले के बड़ागांव कस्बे में कई दिनों से डेरा जमाए खानाबदोशो के डेरे में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ा की नोबत मारपीट पर आ गई, जिसमें दोनों पक्षों के बीच जमकर चले लाठी और डंडे, मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, दरअसल बड़ागांव कस्बे में उक्त खानाबदोश कई दिनों से अस्थाई डेरे में रह रहें हैं..
Tikamgarh News : जिनमें किसी बात को लेकर आज आपस में लड़ाई झगड़ा हो गया जो इतना बड़ा की बात मारपीट पर आगई, झगडे में बच्चों से लेकर बड़े एवं महिलाएं एक दूसरे से मारपीट करते नजर आये, हालांकि मामला कुछ देर बाद शांत हो गया, दोनों पक्षों में से किसी ने भी इस घटना की पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है, वहीं मौके पर उपस्थित भीड़ बीच बचाव करने की जगह घटना का वीडियो बनातीं रहीं।