Gwalior News : भूपेन्द्र भदौरिया /ग्वालियर : ग्वालियर शहर की खस्ताहाल सड़कों लेकर प्रदर्शन करना आम आदमी पार्टी को मंहगा पड़ गया है। बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित गुप्ता सहित 5 कार्यकर्ता पर मुकदमा दर्ज करा दिया है। जिसमें बीजेपी के झंड़े का अपमान ओर आईटी एक्ट की धाराओं के तहत ये मामला विश्वविधालय थाने में दर्ज किया गया है। दरअसल आम आदमी पार्टी ने शहर की खस्ताहाल सड़कों को लेकर शाम को प्रदर्शन किया था… साथ ही जहां-जहां, गड्डें थे वहां पर बीजेपी के झंड़े लगा दिए थे। आप पार्टी का कहना था.
Gwalior News :जब आप विकास कार्यों का श्रेय लेते है, तो फिर जो ग्वालियर की सड़कों की हालत खस्ताहाल कर रखी है, हर रोज नई सड़कों में गड्डें हो रहे है, उसका भी श्रेय आपको मिलना चाहिए.. इसलिए हमने बीजेपी के ये झंड़े लगाएं है। वहीं बीजेपी कहती है.वो प्रदर्शन करते, लेकिन हमारे झंड़े का अपमान किया है। वही पुलिस ने बीजेपी के आवेदन पर आप पार्टी के नेताओं पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।