रायपुर | Raipur News : सभी पत्रकार बंधू एवं मीडिया के सहभागियों, अत्यंत हर्ष का विषय है कि छत्तीसगढ़ चैप्टर ऑफ इंडियन सोसाइटी ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के तत्वाधान में पेट एवं लीवर रोगों की कान्फ्रेंस का आयोजन हो रहा है। हमे जानकारी देते हुए खुषी हो रही है कि 28 एवं 29 जून की पुरे भारत के प्रख्यात करीब 150 पेट रोग विशेषज्ञ रायपुर में शिरकत करने जा रहे है। रायपुर की इस सम्मलेन में सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक पेट, लिवर एवं पेंक्रियास की बीमारियों के शोध एवं नवीनतम गाइडलाइन्स पर व्यापक परिचर्चा होगी। इसमें समस्त छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, और नागपुर के फिजिशियन एवं सर्जन शिरकत करेंगे एवं इस चिकित्सा शिक्षा में 2025 की बड़ी अपडेट से छत्तीसगढ़ अंचल के डॉक्टर्स को न केवल नवीनतम उपचार एवं नवीनतम तकनीक के बारे में पता चलेगा। साथ ही चिकित्सा पध्दति से भी अवगत करावाएगी।
Raipur News : इस सम्मलेन में पद्म विभूषण डॉ नागेश्वर रेडड़ी (हैदराबाद), डॉ नरेष भटट् (बेंगलुरु), डॉ पी. नागाराज राव (हैदराबाद), डॉ अमित मेदेव (मुबंई), डॉ मैथ्यू फिलिप (कोची), डॉ प्रमोद गर्ग (न्यू दिल्ली), डॉ सुव्रत के आचार्या (भुवनेश्वर), डॉ एस.के. मिश्रा (प्रयागराज), डॉ शोभना भाटिया (मुबंई), डॉ योगेश के चावला (चंडीगढ़) प्रख्यात चिकित्सक शिरकत करेंगे । इस राष्ट्रीय सम्मेलन के डॉ. संदीप पांडे आर्गनाइजिंग चेयरमेन एवं डॉ. मनोज लाहोटी आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी हैं।
Raipur News
छ.ग. अंचल में यहाँ की जनता के लिए, डॉक्टर के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है जिसमें देष भर के 150 से अधिक डॉक्टर घिरकत करेंगें साथ ही अपना अनुभव साझा करेगें। छ.ग. को इस बार राष्ट्रीय स्तर की मेजबानी का मौका मिला है। यह युवा डॉक्टर एवं पी.जी. विधार्थी के लिए अत्यंत लाभकारी, ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणा दायक होगा। यह सम्मेलन छ.ग. चिकित्सा षिक्षा को मानचित्र में अलग स्थान देगा।
इस पुरे सम्मेलन के कुछ प्रमुख आकर्षणो में मोटापे के इलाज पर व्यापक वाद-विवाद को आयोजन
किया गया है जो इस चिकित्सकिय पुरे कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण है। पद्म विभूषण डॉ नागेश्वर रेडड़ी का लेक्चर इस बात पर आधारित है, कि आने वाले 2040 में गैस्ट्रोइंट्रोलाजी का क्या स्वरुप होगा, अत्याधुनिक उपचार एवं निदान का क्या स्वरूप होगा। यह सम्मेलन होटल मेफेयर रिसार्ट, रायपुर में आयोजित किया जा रहा है। इस डेढ़ दिवसीय सम्मेलन में राष्ट्रीय विशेषज्ञों द्वारा पेट की जटिल बिमारियों पर पैनल चर्चा किये जाएगें।
मिडिया प्रतिनिधियों से मेरी प्रार्थना व अनुरोध है कि इस सम्मेलन को अधिक से अधिक मीडीया में प्रसारित कर अधिक से अधिक चिकित्सकों को जोड़नें में मदद करें।