INDORE NEWS : इंदौर। मध्यप्रदेश सरकार के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस और खासकर राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति संविधान की कॉपी जेब में लेकर घूमता है, उसे खुद **संविधान और इतिहास पढ़ने की जरूरत है।
INDORE NEWS : विजयवर्गीय ने कहा कि पहली बार जवाहरलाल नेहरू ने धारा 370 लगाकर संविधान की हत्या की थी और दूसरी बार इंदिरा गांधी*ने आपातकाल लगाकर जनता की आवाज दबा दी थी। उन्होंने तानाशाही की तुलना करते हुए कहा कि जैसे हिटलर ने लाखों लोगों की नसबंदी करवाई थी, वैसे ही संजय गांधी ने भी एक करोड़ से अधिक लोगों की नसबंदी कराई थी इसमें कुंवारे और बुजुर्ग तक शामिल थे।
INDORE NEWS : विजयवर्गीय ने कहा कि आपातकाल के 50 साल पूरे होना **उन लोगों के लिए करारा तमाचा है जो आज संविधान की दुहाई देते हैं। संजय राउत द्वारा इंदिरा गांधी की तारीफ और मौजूदा सरकार पर लगाए गए अघोषित आपातकाल के आरोपों पर विजयवर्गीय ने कहा कि, “संजय राउत एक ऐसे व्यक्ति हैं जो अपनी पार्टी में रहकर दूसरे दलों के साथ कमिटमेंट करते हैं, उनकी वफादारी अपने नेताओं से ज्यादा दूसरों के प्रति है।
INDORE NEWS : वहीं शशि थरूर को लेकर कांग्रेस में उपजे विवाद पर उन्होंने कहा, “कांग्रेस में राष्ट्रभक्ति की बात करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाता। अगर गलती से राहुल गांधी भी देशभक्ति की बात कर दें तो सोनिया गांधी नाराज हो जाएंगी।”कैलाश विजयवर्गीय के इन तीखे बयानों से सियासी हलकों में चर्चा तेज हो गई है।