दुर्ग। CG Durg News : भिलाई के छावनी इलाके में स्थित इंडस्ट्रियल ज़ोन की एक फैक्ट्री में बुधवार देर रात अचानक आग भड़क गई। शिवम हाइटैक कंपनी में रखे गए कच्चे माल (रॉ मटेरियल) में आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही जिला अग्निशमन विभाग की तीन दमकल टीमें मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
CG Durg News : हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट या रासायनिक रिएक्शन की आशंका जताई जा रही है। जामुल थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गनीमत रही कि घटना के समय फैक्ट्री में ज्यादा कर्मचारी मौजूद नहीं थे, जिससे किसी जनहानि की खबर नहीं है। आग से फैक्ट्री को भारी नुकसान होने की आशंका है।