रायपुर। Chhattisgarh News : प्रदेश सरकार ने नई औद्योगिक नीति के तहत चिकित्सा क्षेत्र को बड़ा प्रोत्साहन देने का निर्णय लिया है। अब छत्तीसगढ़ में निजी स्तर पर न्यूनतम 50 बिस्तरों वाले एलोपैथिक, आयुष, नेचुरोपैथी या एकीकृत अस्पताल की स्थापना करने पर अधिकतम 140 करोड़ रुपए तक का अनुदान दिया जाएगा।
Chhattisgarh News : यह निर्णय राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लिया गया है। बुधवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) और चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रतिनिधियों ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन से मुलाकात की और सरकार की इस पहल का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया।
सरकार का मानना है कि इस कदम से न केवल स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ होंगी, बल्कि निजी निवेश को बढ़ावा मिलने के साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।