Saturday, July 5, 2025
24.3 C
Raipur

Mandsaur News : छात्राओं के अपहरण की कोशिश नाकाम: ग्रामीणों ने बदमाश को पकड़ा, फिर जमकर की पिटाई, कार में लगाई आग

Mandsaur News : मंदसौर : मंदसौर के सितामऊ क्षेत्र में स्कूली छात्रोंओं के अपहरण का प्रयास कर रहे बदमाशों को ग्रामीणो ने पकड़ा और जमकर पिटाई की, और तो और गुस्साए लोगों ने बदमाशो की कार में भी आग लगा दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों का हत्थे चढ़े एक बदमाश युवक को अपने कब्जे में लिया तो वहीं उसके साथ आए बदमाशों की तलाश शुरू की है।

Mandsaur News : घटना मंदसौर के सीतामऊ थाना क्षेत्र के धतुरिया गांव की है, यहां दीपाखेड़ा रोड पर आज मंगलवार दोपहर स्कूल से लौट रही बालिकाओं को एक अल्टो कार सवार कुछ बदमाशों ने उन्हें जबरन कार में बिठाने का प्रयास किया, उनके साथ छेड़खानी की। यह देख लोगों ने तुरंत इसका विरोध किया और बदमाशों का पीछा किया। ग्रामीणों के विरोध के बाद कार सवार दो बदमाश भागने में सफल हुए तो वहीं एक ग्रामीणों की हत्थे चढ़ गया।

Mandsaur News : ग्रामीणों ने युवक की जमकर पिटाई भी की। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। ईधर सूचना के बाद सीतामऊ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के हत्थे चढ़े बदमाश युवक को अपने कब्जे में लेकर पुछताछ शुरू की। वही गुस्साएं लोगों ने बदमाशों की कार को आग के हवाले कर दिया। देखते ही देखते रोड से नीचे खेत में खड़ी कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। फिलहाल पुलिस ने पकड़ाए युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है, वही फरार बदमाशों की तलाश पुलिस कर रही है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories