Saturday, July 5, 2025
24.3 C
Raipur

MP NEWS: गंदा और मटमैला पानी: बारिश के बाद सप्लाई पानी में कीड़े और गंदगी, लोगों में भारी आक्रोश

MP NEWS:रीवा : रीवा में एक सप्ताह की बारिश के बाद घरों में सप्लाई किए जाने वाले पानी की स्थिति बेहद खराब हो गई है। जहां पुराने रीवा के तरहटी, उपरहटी, नगरिया,पांडेयन टोला,बिछिया,घोघर, धोबिया टंकी,गुढ़ चौराहा,रिफ्यूजी कॉलोनी समेत शहर भर के दर्जन भर से अधिक इलाकों में पेयजल की समस्या निर्मित हो गई है।

MP NEWS:स्थानीय लोगों का कहना है कि सप्लाई वाला पानी इतना गंदा और मटमैला है कि उसे पीना ही संभव नहीं है। स्थानीय लोगों की माने तो सप्ताह में 5 से 6 दिन कुछ इसी तरह का पानी लोगों को पीने को मिल रहा है। कभी कभार ही लोगों को साफ पानी मिल पा रहा है।

MP NEWS:तरहटी मोहल्ले की रहने वाली बबीता ने बताया कि जब से बारिश शुरू हुई है तब से इतना खराब पानी आ रहा है कि पानी पीने में ही डर लगने लगा है। मटमैला और कीड़े युक्त पानी देखकर लगता है कि कोई गंभीर बीमारी ना हो जाए। डॉक्टर बताते हैं कि दूषित पानी से तमाम प्रकार की समस्याएं होती हैं, हैजा और डायरिया तक हो सकता है।

MP NEWS:स्थानीय महिला सुनीता साकेत ने बताया कि कभी-कभी तो पानी में कीड़े आ जाते हैं। जिससे बड़ा जल संकट खड़ा हो जाता है। पिछले कुछ दिनों से पानी का टेंपर मंगा रहे हैं।

MP NEWS:वहीं पूरे मामले में सौरभ सोनवड़े का कहना है कि आपके माध्यम से मामला संज्ञान में आया है। टीम भेजकर लोगों की समस्या सुनी जाएगी और तत्काल समाधान किया जाएगा।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CBI की बड़ी कार्रवाई: INDEX मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर फर्जी मान्यता घोटाले में एफआईआर

इंदौर: मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फर्जी मान्यता दिलाने...

Related Articles

Popular Categories