Saturday, July 5, 2025
27.3 C
Raipur

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में ट्रैफिक चालान का निपटारा अब वर्चुअल कोर्ट से, वाहन चालकों को मिलेगी बड़ी राहत….

रायपुर। Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में ट्रैफिक चालान से जुड़ी कानूनी प्रक्रियाएं अब और आसान होने जा रही हैं। राज्य में पहली बार सभी संभागों में वर्चुअल कोर्ट की शुरुआत की जा रही है, जिससे चालान मामलों की सुनवाई अब डिजिटल माध्यम से होगी। इस नई व्यवस्था के लागू होने से वाहन चालकों को बार-बार कोर्ट के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

Chhattisgarh News : हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मनीष कुमार ठाकुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, वर्चुअल कोर्ट की जिम्मेदारी संबंधित जिले के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (CJM) को सौंपी गई है। बस्तर संभाग में जगदलपुर स्थित वर्चुअल कोर्ट सुकमा, दंतेवाड़ा सहित पूरे संभाग के मामलों की सुनवाई करेगा। इसी तरह रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और अंबिकापुर में भी संभागीय स्तर पर वर्चुअल कोर्ट स्थापित किए जाएंगे।

इस तकनीकी पहल से न केवल समय की बचत होगी, बल्कि कोर्ट पर काम का दबाव भी कम होगा। वाहन चालक अपने चालान की जानकारी पोर्टल और ऐप के ज़रिए प्राप्त कर सकेंगे और वहीं से ऑनलाइन सुनवाई और भुगतान की सुविधा भी मिलेगी।

यह व्यवस्था छत्तीसगढ़ की न्याय प्रणाली को डिजिटल युग की दिशा में आगे बढ़ाने का महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories