रायपुर। Raipur Crime News : राजधानी में सनसनीखेज घटनाओं की कड़ी थम नहीं रही है। सूटकेस में किशोर पैकरा की लाश मिलने की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी कि मंगलवार शाम कबीर नगर इलाके में एक और चौंकाने वाली वारदात ने शहर को दहला दिया। एक चलती सफेद क्रेटा कार (CG 04 PY 1388) से 6:30 बजे एक युवक की लाश सड़क किनारे फेंक दी गई। मृतक की पहचान मंदीप सिंह के रूप में हुई है, जिसकी कलाई पर उसका नाम “Mandeep.S” गुदा मिला।
Raipur Crime News : पुलिस को इलाके की CCTV फुटेज से कार का सुराग मिला, जिसके आधार पर एक युवती समेत तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। गिरफ्तार लोगों में शामिल हैं – साधना अग्रवाल उर्फ भूरी (19 वर्ष), संतोष मिश्रा (44 वर्ष) और एक अन्य युवक। प्रारंभिक जांच में सभी नशे की हालत में पाए गए। ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
बताया जा रहा है कि मृतक इंजेक्शन से नशीले पदार्थ का सेवन कर रहा था, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। घबराकर उसके साथियों ने उसे चलती कार से धक्का दे दिया। फिलहाल पोस्टमार्टम और ब्लड रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस हत्या और नशे से हुई मौत दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है।